सर पर पीछे से लाइट पड़ने पर एक बहुत ही अच्छा इफेक्ट आता है। स्पेशली अगर आप पिक्चर ब्लैक बैकग्राउंड में ले रहे हैं। सर पर लाइट पड़ने से आप बताएं ग्राउंड में 3D अफेक्ट आता है जिससे कि आपको बैकग्राउंड से अलग करता है।
दिन में भी अगर लाइट सर पर पढ़ रही हो और सामने से अगर आप पिक्चर लेते हैं तो भी बहुत अच्छा इफेक्ट होता है।