हर किसी को मारो रंग नहीं जचता। इसलिए यह पहचानना जरूरी है कि आपको कौन सा रंग जचता है जिसमें आपकी सुंदरता निखरती है। जब भी फोटोग्राफ ले तो ध्यान रखें आप कौन सा रंग पहने हैं और आपका बैकग्राउंड का कलर कैसा है।
अगर मिक्स होंगे कलर तो पिक्चर अच्छी नहीं आएगी और अगर पिक कलर मैच करेंगे बैकग्राउंड से तो पिक्चर का परिणाम कुछ और ही होगा।