मॉडलिंग में या फिर जब आप मॉडल बन जाए और काफी प्रसिद्ध हूं हमेशा ध्यान रखें कि जितने दोस्त नहीं है उतने गिद्ध है आप के आजू-बाजू। उनसे जरूर बच के रहें जो आपकी हर बात पर हर वक्त हां में हां मिलाते हैं।
यह जितनी जल्दी आपकी जिंदगी में आया है उतनी ही जल्दी आपकी जिंदगी से बाहर चले जाएंगे।