मॉडलिंग में हमेशा ध्यान रखिए कि आपका फोटोग्राफर उस समय पिक्चर में जब लाइट एकदम डिफ्यूज हो। स्टूडियो में भी लाइट ऐसी ही होनी चाहिए जो की फैली हुई हो।
इससे आपके चेहरे पर अलग ही खूबसूरती आती है और आपकी त्वचा कोमल नजर आएगी। फ़्लैश में फोटो जितनी कम हो सके लीजिए। फ्लैश लाइट एकदम हार्ड होती है जिससे कि आपकी चेहरे की कोमलता खत्म हो जाएगी।